99digest लाये हैं आपके लिए Promise Day Messages हिंदी में । आपकी जानकारी के लिए प्रॉमिस डे ( Promise Day ) एक वार्षिक कार्यक्रम है जो 11 फरवरी को मनाया जाता है। यह प्रेमियों के लिए एक-दूसरे से वादे करने का दिन है। यह दिन सदियों से मनाया जाता रहा है । प्रॉमिस डे एक ऐसा दिन है जब आप अपने प्रिय व्यक्ति के लिए कुछ करने का वादा करते हैं। यह एक ऐसा दिन है जब आप अपने प्रियजन, या यहां तक कि खुद से भी प्रतिज्ञा कर सकते हैं।यह पहली बार 14 फरवरी, 2003 को संयुक्त राज्य अमेरिका में मनाया गया था और तब से यह दुनिया भर में फैल गया है।यह दिन न केवल रोमांटिक प्यार के बारे में है बल्कि दोस्ती और पारिवारिक रिश्तों के बारे में भी हैं।
इस दिन आप खुद से एक वादा करते हैं। यह एक ऐसा दिन है जब आप बेहतर होने और बेहतर करने का वादा करते हैं। यह दिन एक अनुस्मारक है कि हमें अपने आप को केवल हल्के में नहीं लेना चाहिए और हमें इसके बारे में कुछ करना चाहिए। इस दिन को लोग एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक-दूसरे को उपहार, फूल, कार्ड और अन्य चीजें देकर मनाते हैं। वे इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए साथ में मिठाइयाँ भी खाते हैं और मूवी देखते हैं।
यहां प्रॉमिस डे के लिए कुछ सन्देश और शुभकामनाएं दी गई हैं जिन्हे आप अपने प्रियजनों के साथ साझा कर सकते हैं और इस दिन को और ज्यादा खूबसूरत बना सकते है।

Table of Contents
Promise Day Messages In Hindi
1तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ,💘बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ,बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ…Happy Promise Day…🤞🤞
2वादा किया हैं तो निभाएंगे,बन के फ़िज़ा तेरा जीवन महकायेंगे हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,तेरी हर सुबह फूलो से सजायेंगे हैप्पी प्रॉमिस डे
3हम जब भी साथ होंगे,दो जिस्म एक जान होंगे…आओ कर ले ये वादा,हम कभी न जुदा होंगे…
4साथ रहने की formality नहीं,साथ निभाने का promise करो…..Happy Promise Day
5सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती,ना करेंगेे किसी से वादा पर क्या करें,दोस्त मिला इतना प्यारा कि,करना पड़ा दोस्ती का वादा…🤞💞 ✋HAPPY PROMISE DAY MY BEST FRIEND✋
6मैं वादा करता हुँ,💘तेरी हर खुशी पर अपनी जान न्योछावर कर दुँगा…तेरे हर मंजिल का रास्ता बन जाऊँगा…7 जन्मों तक तेरा साथ निभाऊँगा…🙂Happy ✋ Promise 🤞 Day Jaan🙂😘😘
7सुना है वो जाते हुए कह गए की अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे..कोई कह दो उनसे के वो वादा करे हम ज़िन्दगी भर के लिए सो जायेंगे।
8क़सम हैं इस Dil की..क़सम हैं इस साँसों की क़सम हैं इस प्यार की..के तुझे हर पल, में बहुत प्यार करूँगा..Happy Promise Day

9में एक हाथ से सारी दुनिया से लड़ सकता हुँ,बस मेरा दुसरा हाथ तेरे हाथ में होना चाहिये…💘वादा करों, नहीं छोडोंगे तुम मेरा साथ…😘Happy 🤞 Promise 🤞 Day…🙂🙂
10तुम उदास उदास से लगते हो,💘कोई तरकीब बताओ मानाने की,प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूँ,तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की…😘Happy Promise 🤞 day my love.💘
11आँख खुले तो चहेरा मेरे यार का हो,💘आँख बंध हो तो सपना मेरे प्यार 💞 का हो…मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में बस इतना वादा करदो कि,हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो…😘Happy ✋ Promise 🤞 Day Jaan…😘
12लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,कल मे आज जैसी बात हो ना हो,दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो.हैप्पी प्रॉमिस डे दोस्त
13हर पल तुम्हें प्यार 💞 करेंगे ये इरादा है,💘कयामत तक रहेेगा हमारा साथ, ये वादा है…🤞 ✋Happy Promise Day✋
14Promise है वादा.. वादा है इरादा.. इरादा है तेरे संग प्यार का.. दिल है बच्चा but प्यार है सच्चा.. रखूँगा मलिका बनाके promise है तुमसे…
16वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।हैप्पी प्रॉमिस डे
17दुआ भगवान से क्या मांगु आपके वास्ते,जिंदगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते…💘ये वादा रहा हमारा -🙂कभी जुदा ना होंगे हम आपसे…🤞पक्कावाला Promise…🤞
18हर पल प्यार का इरादा है आपसे …अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे …ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए …क़यामत तक साथ निभाएँगे ये वादा है आपसे Happy Promise Day
19दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं कर दे अगर तू मुझे वादा अपने साथ का तो यकीन मान अपनी सांस तुझे दे दूं हैपी प्रॉमिस डे
20मेरी धड़कन की आवाज सुननी हो तो मेरे सीने पर अपना सर रख…वादा है मेरा ज़िन्दगी भर तेरे कानों में मेरी मोहब्बत गूंजेगी…
21मेरा promise है,वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा,हमेशा आप के साथ रहुँगा,love you Forever!!!Happy Promise Day
